किसानों की उम्मीदों पर बारिश का कहर

मध्य प्रदेश के जिला सीहोर में आज फिर मौसम ने बारिश के अपने तेवर दिखाएं जिससे किसानों के मन में चिंता अपनी फसलों को देखकर साफ-साफ दिख रही है हमारे देश भारत में 60% हिस्सों में कृषि का कार्य किया जाता है और यह मौसम के बदलते तेवर से जहां किसानों की फसलें कटाई पर है वही दो-तीन दिन से लगातार बारिश का दौर चल रहा है अभी तक गेहूं की कटाई का कार्य 50% हिस्सों में ही हुआ है एवं कुछ किसानों ने अपनी फसलों को निकाल भी लिया है लेकिन प्रश्न यह है कि जहां जिन किसानों की फसलें खड़ी है उन फसलों में पानी से काफी नुकसान हुआ है कहीं कटी हुई फसलें हैं वह भी पूरी तरह से भीग चुकी है और खड़ी गेहूं की फसलों को पानी एवं हवा से नीचे गिरा दिया गया है ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि एक तो देश में महामारी से पूरा देश जूझ रहा है वही अन्नदाता किसान भी अपनी फसलों को लेकर परेशान दिख रहा है।