आज अचानक शाम को मध्य प्रदेश के जिला सीहोर में मौसम ने वापस करवट ली जहां तापमान लगातार बढ़ रहा था वही अचानक से आई बारिश ने मौसम में फिर ठंडक घोल दी जनता वैसे ही संक्रमण से परेशान है उस पर अचानक से बारिश होना व ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आ जाएगी ।
बेमौसम हुई बारिश