इस वर्ष गेहूं की अच्छी पैदावार होने का अनुमान

इस वर्ष किसानों पर मौसम मेहरबान रहा क्योंकि अच्छी बारिश होने से किसानों को सिंचाई स्त्रोत में पानी की कोई कमी नहीं रही समय-समय पर किसानों को गेहूं में पर्याप्त पानी की पूर्ति हो गई इस वर्ष जहां चने व मसूर का रकबा घटा है तथा गेहूं का रकबा इस वर्ष काफी बड़ा है क्योंकि हर वर्ष पानी की पर्याप्त पूर्ति ना होने के कारण किसान चने व मसूर को अधिक क्षेत्रफल में लगाते थे लेकिन इस वर्ष जमीन में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण किसानों ने गेहूं को अलग-अलग किस्मों के लगाए जिससे अधिक उत्पादन होने का अनुमान लगाया जा सकता है अभी तक ताजा समाचार लिखे जाने तक कुछ हिस्सों में गेहूं की कटाई का काम चालू हो चुका है और 10 से 15 दिनों में किसान के खेतों में जो गेहूं की फसल लगाई हुई है उसमें भी कटाई का काम चालू हो जाएगा